10 जून को पुणे में गरजेगी छगन भुजबल की तोप

नागपुर। समाचार एजेंसी

आर्थिक अनियमितता के आरोप में दो साल बाद जमानत पर बाहर निकले राष्ट्रवादी कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता छगन भुजबल राज्य की सियासत में जल्द ही सक्रिय होने जा रहे है। पार्टी की सालगिरह यानी 10 जून को पुणे में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ जारी हल्लाबोल आंदोलन का समापन होने जा रहा है। पूरे स्व दो साल बाद इस दिन पुणे में आयोजित जाहिर सभा मे भुजबल की तोप गरजेगी। फिलहाल उनका केईएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इलाज के बाद पुणे से वे राज्य की सियासत में सक्रिय होने का आगाज करेंगे।

छगन भुजबल को जमानत मिलने के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह निर्माण है। वे भुजबल से मिलने के लिए उत्सुक हैं, हॉस्पिटल में भी उनसे मिलनेवालों का तांता लगा है। हांलाकि कइयों को उनसे मुलाकात करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल भुजबल के चाहनेवालों और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उनके सियासत में सक्रिय होने का बेसब्री से इंतजार है। उनके दमदार भाषण को सुनने के लिए लोग बेताब हैं। भुजबल समर्थकों की यह बेताबी, बेसब्री अब 10 जून को पुणे में खत्म हो जाएगी। इस दिन राष्ट्रवादी की सालगिरह है और इसी दिन हल्लाबोल आंदोलन का समापन पुणे में होने जा रहा है। इसी मंच से पूर्व उपमुख्यमंत्री भुजबल की तोप गरजेगी और यहीं से वे पुनः सियासत में सक्रिय होने का आगाज करेंगे।