जम्मू-कश्मीर : अरनिया सेक्टर में ब्लास्ट, 1 की मौत 6 घायल

श्रीनगर। समाचार ऑनलाइन
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीमा के पास ब्लास्ट से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये हैं। धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जम्‍मू के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
[amazon_link asins=’B071KC67RP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’732fdd88-9183-11e8-aef2-6dca01bb821b’]
जिस समय विस्फोट हुआ तब कुछ मजदूर जबोवाल सीमा बेल्ट पर काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, और इसकी जांच शुरू कर दी है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास गांव में कुछ लोग खेतों में धान लगा रहे थे। इसी दौरान खेत में पड़े शैल में धमाका हो गया।