जम्मू-कश्मीर : पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान खत्म

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन  – जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुए। मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक संपन्न हो गया। इस बार मतदान आंकड़े इस तरह सामने आया है। जम्मू के पूंछ जिले में सबसे ज्यादा 67 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किए गए। इसके बाद दूसरे पर बांदीपोरा रहा। कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 40.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इन दोनों जिलों में दोपहर 12 बजे तक ये रिकॉर्ड दर्ज किए गए।

कश्मीर के कुपवाड़ा में 39.3 फीसदी मतदान वहीं बारामूला में 40.3 फीसदी, गंदरबाल में 9.2, बड़गाम में 33.1 फीसदी मतदान हुए। इसके अलावा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में 51.1 फीसदी मतदान, डोडा में 52.3, रामबन में 62.3 फीसदी, उधमपुर में 60.3 फीसदी, कठुआ में 62.5 फीसदी और राजौरी में 61.0 फीसदी मतदान कराए गए। जबकि लद्दाख के कारगिल में सबसे ज्यादा 52.5 फीसदी मतदान दर्ज किए गए वहीं लेह में 48.1 फीसदी मतदान दर्ज किए गए।

राज्य में पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव आय़ोग के अनुसार 553 सरपंच सीट के लिए कुल 1371 उम्मीदवार इस चुनाव मैदान में खड़े हैं, जबकि 4,279 पंच वार्ड के लिए कुल 5,426 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं।

बतादें कि चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया गया था जहां पूरे राज्य में 74.1 फीसदी मतदान संपन्न हुए थे, जिसमें कश्मीर में 64.5 फीसदी जबकि जम्मू में 79.5 फीसदी चुनाव हुए थे। वही चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था। जिसमें पूरे राज्य में 71.1 फीसदी मतदान हुए थे। इनमें 80.4 फीसदी मतदान जम्मू में जबकि 52.2 फीसदी मतदान कश्मीर में हुए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी शलीन काबरा ने ये आंकड़े जारी किए हैं।