पिंपरी में 5 शातिर बदमाश तड़ीपार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गंभीर आपराधिक वारदातों में लिप्त और शहर में दहशत फैलानेवाले अपराधियों के नकेल कसने की शुरुवात हो गई है। पिंपरी पुलिस ने अपने ठाणे की सीमा में पांच शातिर बदमाशों को तड़ीपार किया है। उनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक वारदातें दर्ज है। इसके साथ ही और शातिर अपराधियों की लिस्ट बनाई जा रही है, उनके खिलाफ भी तड़ीपारी और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी, ऐसा पिंपरी ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार ने बताया।

जिन बदमाशों को तड़ीपार किया गया है उनमें शक्ती रामरतन बहोत (30 निवासी सेनेट्री चाल, पिंपरी, विशाल बबन गायकवाड (22, निवासी गिरजुबाबा मंदिर के पीछे, बौद्धनगर, पिंपरी, मनोहर मारुती सुर्वे (40) निवासी पत्राशेड स्मशान भूमि के पास, लिंकरोड, पिंपरी, जितेंद्र सावलाराम शिंदे (30 निवासी भिमनगर, पिंपरी), लक्ष्मण बालू शिंदे (33 निवासी वसंतदादा पाटील स्कुल के सामने नेहरुनगर, पिंपरी का समावेश है। पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटील, पिंपरी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटील, पिंपरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार, निरीक्षक रंगनाथ उंडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अन्सार शेख, कर्मचारी सुहास डंगारे, शैलेश मगर, गणेश कर्पे ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।