मोदी सरकार कुंभकर्ण, नींद से जगाने आया हूं, मंदिर की तारीख चाहिए

अयोध्या: समाचार ऑनलाइन-अयोध्या सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। आज यहां पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला। उद्धव ने मोदी सरकार की तुलना कुंभकर्ण से करते हुए कहा कि ‘कुंभकर्ण पिछले चार सालों से सो रहा है। केंद्र और प्रदेश, दोनों में भाजपा की सरकार हैं। आप अध्यादेश लाइए, शिवसेना इसका समर्थन करेगी।’ ठाकरे ने आगे कहा कि हमें आज मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए। पहले मंदिर कब बनाओगे वो बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। आज मुझे तारीख चाहिए।

मालूम हो कि शिवसेना ने महाराष्ट्र से दो ट्रेनों में भरकर अपने 3000 समर्थक अयोध्या पहुंचा दिए हैं। शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ उद्धव भी अयोध्या पहुंच गए। वहीं, आरएसएस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी भगवान शिव की वेशभूषा में अयोध्या में दाखिल हो गए हैं। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। एक मीडिया पब्लिकेशन के साथ बातचीत में आरएसएस के एक वरिष्ठ प्रचारक ने बताया कि लगभग 1322 बसें और 1546 कारों में सवार होकर 80 हजार कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। इसके अलावा 14 हजार लोग मोटरसाइकिल से अयोध्या पहुंचने वाले हैं

बाबा ने भी बोला हमला
वहीं, अयोध्या में मौजूद रामदेव बाबा ने कहा कि लोग अपना धैर्य खो रहे हैं। राम मंदिर के लिए कानून लाना चाहिए वरना लोग अपने हाथों से निर्माण कार्य शुरू करेंगे। यदि लोग ऐसा करते हैं तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है। मुझे लगता है कि देश में राम मंदिर के विरोध में कोई नहीं है। सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं। उधर, अखिलेश यादव के अयोध्या में सेना की तैनाती संबंधी बयान का समर्थन करते हुए योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करता हूं। अयोध्या में धारा 144 लागू है। फिर भी प्रशासन वहां लोगों को जमा होने दे रहा है। इसका मतलब वो विफल हो चुका है। सेना की तैनाती होनी चाहिए।

एक लाख के जुटने की उम्मीद
वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्मसभा उसके मुख्यालय कारसेवकपुरम में लगभग 2 बजे शुरू हुई। वीएचपी ने अपने कार्यकर्ताओं को आसपास के सभी जिलों में भेजा है और लोगों से धर्म सभा में भाग लेने को कहा है। 1 लाख वीएचपी कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। विश्व हिंदू परिषद के आयोजकों का कहना है कि वे रविवार के आयोजन के लिए फूड पैकेट्स तैयार कर रहे हैं।