JDU विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन

पटना : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना पूरी तरह आउट ऑफ़ कंट्रोल होता जा रहा है। इससे हर दिन हजारों लोग मारे जा रहे है। इस बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन हो गया। दरअसल मेवालाल चौधरी कोरोना संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 3 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। कोरोना से लड़ते हुए आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

मेवालाल चौधरी को सांस लेने में उन्हें समस्या हो रही थी। आज सुबह 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी।