जेट एयरवेज आर्थिक संकट में, केवल 60 दिनों का फंड बचा

मुंबई/समाचार ऑनलाइन 

विमानन कंपनी जेट एयरवेज आर्थिक संकट में फंस गई है, कंपनी के पास केवल 60 दिनों का फंड है। जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर कॉस्ट कटिंग नहीं की गई तो 60 दिन के बाद कंपनी को चलाना मुश्किल हो सकता है। मुंबई और दिल्ली की एक बैठक में कंपनी के चेयरमैन नरेश गोयल ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी की वित्तीय हालत खराब है और लागत को कम करने के लिए कई सारे फैसले लेने की जरूरत है।
[amazon_link asins=’B019MQLUZG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c3e6f44a-972f-11e8-94ea-bf06f9e6a464′]

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करना शुरू कर दिया है और शुरुआत इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से की जा रही है। कंपनी के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जो फ्यूल कीमतों में तेजी और रुपए की कमजोरी से और बढ़ गई हैं। इस खबर के साथ ही कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयर्स में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से सैलरी में 25 फीसदी कटौती के लिए भी तैयार रहने को कहा है।