टेलीकॉम यूजर्स को झटका, Jio-एयरटेल-वोडाफोन ने 50% तक बढ़ाए रेट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पेट्रोल-डीजल, गैस के बाद अब टेलिकॉम इंडस्ट्री से भी यूजर्स को झटका लगा है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ चार्ज को 50% तक बढ़ा दिया है। कंपनियों ने अपने घाटे को कम करने के लिए टैरिफ को महंगा किया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान्स बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने रविवार को अपने टैरिफ में 15 से 40 फीसदी की बढ़त की घोषणा की है। यह बढ़त 3 दिसंबर यानि की कल से लागू होगी।

जियो ने भी रविवार को अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान ‘ऑल इन वन’ छह दिसंबर से लागू होगा। वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर फोन कॉल और डेटा के लिए प्री-पेड उपभोक्ताओं को अब 50 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। जैसे की आइडिया वोडाफोन का जो 12 जीबी डेटा प्लान पहले 999 रुपये का था वह अब 1499 रुपये का हो गया है।

इसी तरह एयरटेल के नए प्लान में हर दिन का टैरिफ 50 पैसे से 2.85 रुपये तक बढ़ गया है। एयरटेल के नए प्लान से 169 रुपये के प्लान की बात करें तो ग्राहकों को 46 फीसदी से भी ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।

visit : punesamachar.com