जीतनराम मांझी की भी नजर पश्चिम बंगाल पर, आज फैसले की घड़ी 

पटना. ऑनलाइन टीम

बिहार की राजनीति में बड़े फेर-बदल के संकेत मिल रहे हैं। आज यानी बुधवार को ही एक बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। जानकारों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संस्थापक अध्यक्ष जीतन राम मांझी पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ सकते हैं। हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की आज होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ। संतोष कुमार सुमन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है।

माना जा रहा है कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे एवं सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के नाम का प्रस्ताव लाकर उनाके पार्टी की कमान सौंपने की तैयारी कर ली गयी है। ‘हम’ राज्य के बाहर चुनाव में गठबंधन करेगी या अकेली ही उतरेगी, इस पर भी मंथन होगा। यह निर्णय खास होगा, क्योंकि पश्चिम बंगाल में होने वाले घमासान पर पूरे देश की नजर लगी हुई है। अगर पार्टी वहां अपने उम्मीदवार उतारती है, तो मामला और दिलचस्प होगा।

हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक सूचना यही है कि आज कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को लेकर समीक्षा होगी। दरअसल, ‘हम’ दूसरे राज्यों में भी विस्तार करने की रणनीति के तहत संगठन को आकार दे रही है। बीते 13 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दो बड़े निर्णय लिये गये थे।

वैसे 18 दिसंबर को ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी थी, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी कोराना से संक्रमित हो गये और ये बैठक टाल दी गई। दो जनवरी को स्वस्थ होकर पटना एम्स से घर पहुंचे मांझी ने छह जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।