जितेंद्र जगताप खुदकुशी मामले में 5 लोग गिरफ्तार

पुणे समाचार
शहर पुलिस के गनमैन माने जाने वाले शैलेश जगताप के भाई भाऊ जितेंद्र उर्फ जितू जगताप खुदकुशी मामले में समर्थ पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रों ने इस मामले की जानकारी दी।
विनोद भोले, सुधीर सुतार, अमित तनपुरे, अतुल पवार और विशांत कांबले ऐसै गिरफ्तार किए हुए लोगों के नाम हैं। जितेंद्र जगताप ने शनिवार को दोपहर में हडपसर रेल्वे स्टेशन के नजदीक ट्रेन के सामने कूदकर खुशकुशी कर ली थी। उन्होंने खुदकुशी करने के पहले एक सुसाईड नोट लिखी थी। जिसमें साफ साफ कुछ लोगों के नाम लिखे थे। जिनमें राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नगरसेवक(कार्पोरेटर) दीपक मानकर, कंन्स्ट्रक्शन बिझनेसमन सुधीर कर्नाटकी और बाकी लोगों के नाम शामील थे। इस मामलें मे सबसे पहले रेल्वे पुलिस थाने में दीपक मानकर और बाकी लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच हेतू मामला समर्थ पुलिस को सौंपा गया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस सोमवार को सुबह 5 लोगों की गिरफ्तारी की और साथ ही में इन पांचो को कोर्ट में हाजिर किया जानेवाला है। गिरफ्तार किए हुए सभी लोग दीपक मानकर के लिए काम करतें हैं, ऐसा पुलिस का कहना है। अब यह देखना बाकी है की पुलिस आगे की जांच किस तरह से करती है एवं मामले को किस प्रकार से सुलझाती है।