Justice Ramesh Dhanuka | न्यायाधीश रमेश धानुका ने ली मुख्य न्यायमूर्ति पद की शपथ

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Justice Ramesh Dhanuka | उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रमेश देवकीनंदन धानुका ने आज मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति पद की शपथ ली. आज राजभवन में एक छोटे शपथ विधि समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने न्या. धानुका को पद की शपथ दिलाई.( Justice Ramesh Dhanuka)

शपथ विधि समारोह में विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, मुंबई के पालकमंत्री दीपक केसरकर, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्या. कमल किशोर तातेड, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और रिटायर मुख्य न्यायाधीश, राज्य के महाधिवक्ता बीरेंद्र सराफ, पूर्व महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी, पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ और अन्य मान्यवर उपस्थित थे. शुरुआत में राजशिष्टाचार विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर पाटणकर ने न्या. धानुका की नियुक्ति की राष्ट्रपति की अधिसूचना पढ़कर सुनाई. राष्ट्रगीत से शपथ विधि समारोह की शुरुआत हुई व समापन हुआ.( Justice Ramesh Dhanuka)

31 मई, 1961 को न्या. रमेश धानुका का जन्म हुआ है. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई में हुई है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और लॉ की डिग्री प्राप्त की. 1985 में मुंबई यूनिवर्सिटी की तीन वर्ष के कानून की परीक्षा में उन्हें प्रथम और द्वितीय स्थान मिला. वे पिछले कई वर्षों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वरिष्ठ वकील पैनेल में थे. न्या. धानुका 23 जनवरी 2012 को मुंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर जुड़े थे.

 

Web Title :  Justice Ramesh Dhanuka | Justice Ramesh Dhanuka sworn in as Chief Justice of Bombay High Court