कमलेश तिवारी हत्याकांड : मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने का फैसला

लखनऊ, 29 दिसंबर :कमलेश तिवारी हत्याकांड की जाँच राज्य सरकार ने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में संबंधित मंत्री ने कार्यवाही के निर्देश दिए है. कमलेश की पत्नी किरण तिवारी ने शुक्रवार को विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात करके हत्याकांड में दर्ज मुक़दमे की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट लखनऊ से कराकर जल्द से जल्द न्याय की मांग की थी.
विधि और न्याय मंत्री पाठक ने शनिवार को बताया कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई से संबंधित कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव न्याय को निर्देशित कर दिया गया है. हाईकोर्ट से मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कराने और प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई कर न्याय दिलाने का आग्रह किया जा रहा है.
पुलिस दायर कर चुकी है चार्जशीट 
कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर 2019 में हुई थी और इस मामले में देशभर से 13 लोग गिरफ्तार किये गए थे. इनमे एक को जमानत मिल चुकी है. इस मामले में 8 लोगों पर हत्या की साजिश रचने और पांच लोगों पर आरोपियों को शरण देने का आरोप है. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है. मुकदमे की अगली सुनवाई 4 जनवरी  को होगी।