कनिमोझी ने किया ममता के धरने का समर्थन

चेन्नई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तमिलनाडु की सांसद कनिमोझी ने कोलकाता पुलिस प्रमुख से एक चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कोशिश के विरोध में धरना-प्रदर्शन पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है। कनिमोझी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “कोई भी जो लोकतंत्र, संघवाद और संविधान की परवाह करता है, उसे ममता बनर्जी के साथ जरूर खड़ा होना चाहिए।”

ममता बनर्जी ने कोलकाता के धरमताला इलाके में रविवार रात को अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। ममता ने यह प्रदर्शन कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास के पास सीबीआई अधिकारियों के पहुंचने के बाद शुरू किया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह पर उनके राज्य को अस्थिर कर तख्तापलट करने के प्रयास का आरोप लगाया।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने भी रविवार रात को ममता बनर्जी को अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “फासीवादी भाजपा सरकार के तहत हर संस्थान की स्वतंत्रता से समझौता किया गया है। मैं इस देश के संघीय ढांचे व लोकतंत्र को सुरक्षित करने की लड़ाई में ममता दीदी के साथ खड़ा हूं।”