कानपुर के थाने में दरोगा और महिला सिपाही से मारपीट

कानपुर। एजेंसी

शास्त्रीनगर में रविवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस आरोपियों को थाने ले आई जहां हंगामा बढ़ता देखकर सभी को काकादेव थाने लाया गया। इस दौरान आरोपियों ने थाने में दरोगा, महिला सिपाही और संतरी से मारपीट कर दी। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया। थाने में इस कदर अराजकता करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट को लेकर दरोगा ने दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर पांच को जेल भेजा है।

शास्त्री नगर निवासी राकेश गौतम के अनुसार उसके पिता रामपाल अपने भाई जयकुमार, प्यारेलाल के कहने पर उसके और पत्नी सोनी संग गाली गलौज करते हैं जिसकी वजह से वह तीन सालों से परेशान हैं। रविवार देर रात आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज की जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अजय कुमार व घर की महिलाओं संग उसे और पत्नी सोनी को पीट दिया। पीड़ित दम्पति शास्त्री नगर चौकी पहुंचे जहां पुलिस आरोपियों को भी पकड़कर ले आई जहां दोनों पक्ष हंगामा करने लगे। बवाल बढ़ता देखकर सिपाही अशोक व ज्ञानप्रकाश दोनों पक्षों को थाने ले आए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीटा।

इस दौरान जयकुमार और प्यारेलाल की ओर से पहुंची सोमवती, ममता व शारदा आदि महिलाओं ने दरोगा अभिलाष मिश्र से धक्कामुक्की करते हुए उनसे मारपीट की। शोर सुनकर जब महिला सिपाही सुषमा वर्मा और पहरे पर मौजूद संतरी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया। थाने में इस तरह पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में दरोगा अभिलाष ने पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। काकादेव एसओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लोक सेवक पर हमला, मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालने व सेवन क्रिमिनल एक्ट सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गयी है पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है अन्य की तलाश की जा रही है।