पुलिस निरीक्षक के घर मिली चोरी की दोपहिया

वाशी (उस्मानाबाद) : पुणेसमाचार
कर्नाटक पुलिस द्वारा लातूर जिले के जलकोट पुलिस थाने के निरीक्षक चंद्रसेन देशमुख के घर पर की गई छापेमारी में उनके वाशी के घर से एक चोरी की दोपहिया बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी के घर से चोरी की दोपहिया मिलने से खलबली मच गई है।कर्नाटक पुलिस को चोरी की यह दोपहिया देशमुख के वाशी के घर मे रहने की जानकारी मिली थी। मगर यहां पहुंचने के बाद घर मे ताला लगा नजर आया। पूरे 6 दिन तक यहाँ नजर रखी गई और सर्च वारंट मिलने के बाद मंगलवार को तलाशी ली गई।

क्या है मामला
कर्नाटक के कमलनगर पुलिस थाने में एक दोपहिया (एमएच २४ एजे ४४२९) चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कमलनगर पुलिस को यह दोपहिया वाशी के तपोवन इलाके में चंद्रसेन देशमुख के घर पर रहने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार कमलनगर थाने के सहायक फौजदार तानाजी बेलकट्टे ने वाशी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक चोरगे, कर्मचारी बोबडे, गोरे की सहायता से देशमुख के घर का ताला तोड़कर पंचों के समक्ष तलाशी ली, जिसमें चोरी की दोपहिया बरामद हुई। जिनके घर से यह दोपहिया मिली वह चन्द्रसेन देशमुख लातूर जिला पुलिस बल में पुलिस निरीक्षक के तौर पर नियुक्त हैं। उनपर जलकोट थाने की जिम्मेदारी है।