कर्नाटक उपचुनाव नतीजे : रुझानों में भाजपा को बड़ा झड़का

बेंगलुरू | समाचार ऑनलाइन – कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। दोपहर तक नतीजे सामने आने की उम्मीद है। वर्तमान स्थिति में भाजपा के लिए अच्छी खबर नहीं दिख रही है। बतादें कि, रामनगरम सीट से मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने आगे चल रही हैं। कुल पांच में से चार सीटों पर कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है।

यह चुनाव भाजपा के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पांचों केंद्रों पर होने वाली मतगणना के कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इन जगहों पर 1248 जवान तैनात किये गए हैं।

मेहुल चोकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार 

लाइव अपडेट्स-
– बेल्लारी लोकसभा सीट नौवें राउंड के कांग्रेस के उगारप्पा के पास 140531 वोटों की बढ़त। कुल आठ राउंड में मतगणना होनी है। कांग्रेस उम्मीदवार उगारप्पा को 334907 तथा भाजपा उम्मीदवार जे शांता को 194376 वोट मिले।

– शिमोगा लोकसभा सीट पर कुल 16 राउंड की मतगणना होगी। आठ राउंड के बाद भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र को 250800 वोट मिले जबकि जेडीएस उम्मीदवार मधु बंगारप्पा को 222087 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार 28713 वोटों से आगे।

– मांडया लोकसभा सीट पर 21 में से 3 राउंड की मतगणना के बाद जेडीएस उम्मीदवार एलआर सीवराम्मे गौड़ा 58973 मतों से आगे। गौड़ा को 92504 तथा बीजेपी के डॉ सिद्धारमैया को 33531 वोट मिले।

– रामनगरम विधानसभा सीट पर 20 में से 9 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा उम्मीदवार ए चंद्रशेकर को 7627 वोट मिले जबकि जेडीएस की अनीता कुमारस्वामी को 54868 वोट मिले हैं। जेडीएस उम्मीदवार 47241 वोटों से आगे।

– झामखंडी विधानसभा सीट में 17 में से 10 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस के आनंद नेमगौड़ा को 66199 वोट मिले जबकि भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी को 39392 वोट मिले। कांग्रेस की कुल बढ़त 26807 मतों की है।

– भाजपा के लिए बड़ा झटका, रामनगरम सीट से मुख्यमंत्री की पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने चुनाव जीता।
आठ राउंड की मतगणना के बाद बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के वीएस उगारप्पा 128815 वोट से आगे चल रहे हैं।

– चौथे राउंड की मतगणना के बाद शिमोगा सीट पर भाजपा के राघवेंद्र 9665 वोटों से आगे चल रहे हैं। बेल्लारी सीट पर छठे राउंड की मतगणना के बाद वीएस उगारप्पा 100723 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– पांचवे राउंड की मतगणना के बाद बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीएस उगारप्पा 84257 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– चौथे राउंड की मतगणना के बाद जामखंडी विधानसभा सीट से आनंद सिद्धू 9555 वोट, बेल्लारी लोकसभा सीट से उगारप्पा 64000 वोट तथा रामनगरम से अनीता कुमारस्वामी 18766 वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे राउंड की मतगणना के बाद शिमोगा सीट से बीजेपी के राघवेंद्र 1414 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीएस उगारप्पा तीसरे राउंड की मतगणना के बाद 45808 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– पहले राउंड की मतगणना के बाद शिमोगा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र 3906 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– पहले राउंड की मतगणना के बाद बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीएस उगारप्पा भाजपा के जी शांता से 17480 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के आनंद सिद्धू भाजपा के कुलकर्णी श्रीकांत सुब्बाराव से 55433 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– रामनगरम लोकसभा सीट से भी भाजपा उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी पहले राउंड की मतगणना के बाद 8430 वोटों से आगे चल रही हैं।

– शिमोगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र आगे चल रहे हैं वहीं रामनगर सीट से मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी 3000 वोटों से आगे चल रही हैं। मतगणना के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।

– पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें से बेल्लारी सीट पर 63.85 फीसदी, शिमोगा में 61.05 फीसदी, मांड्या में 53.93 फीसदी, तथा रामनगरम में 81.58 फीसदी जामखंडी सीट पर 73.71 फीसदी मतदान हुआ था। सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है।

– बीजेपी की परंपरागत सीट सीट रही शिमोगा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पुत्र बीवाई राघवेंद्र भाजपा के उम्मीदवार थे जबकि रामनगरम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी मैदान में थी।

चुनाव से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दुरप्पा ने कहा था कि, 101 फीसदी तय है कि मेरा बेटा बी एस राघवेंद्र शिमोगा सीट से चुनाव जीतने जा रहा है। हम इसके अलावे बेल्लारी और जामखांडी भी जीतने वाले हैं। हम सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पूरा-पूरा बहुमत लाने वाले हैं।