कसाब की जांच करने वाले अधिकारी रमेश महाले की पुस्तक का 25 को विमोचन

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश सहम गया था। 26/11 के आतंकवादी हमले में एकमात्र जिंदा बचे आतंकी अजमल कसाब के मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी रमेश महाले ने अपना काम बेहद सक्षमता से किया था। रमेश महाले ने इस आतंकवादी घटना पर 26/11मी आणि कसाब नामक पुस्तक लिखी है। इसे हर कोई पसंद कर रहा है।
पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम मुंबई मराठी पत्रकार संघ में 25 नवंबर की शाम 5।15 बचे होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर और मुंबई पुलिस विभाग में कानून-व्यवस्था विभाग के ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर देवेन भारती आदि उपस्थित रहेंगे।
मुंबई में घुसे 10 आतंकवादियों में एकमात्र जिंदा बचे आतंकी अजमल कसाब की रमेश महाले ने 81 दिनों तक पूछताछ की। 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का पहला आतंकवादी था जिसकी जांच महाले ने की थी। इस संबंध में रमेश महाले ने कहा कि पूरे पुलिस सर्विस जीवन में निभाई गई ड्यूटी में यह सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। इस जांच के दौरान आए कई अनुभव और कहानियां महाले ने पुस्तक के जरिए शेयर की है।