नागपुर के चोरी करने वाले दो बॉडी बिल्डरों को पुलिस ने पकड़ा

चोरी के सामान सहित दो टू-व्हीलर जब्त
नागपुर : समाचार ऑनलाइन – सेंधमारी कर अपनी महंगी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने वाले एक बॉडी बिल्डर जोड़ी को अजनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केस दर्ज होने के महज 48 घंटे में पुलिस ने इन दोनों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया।
उनसे चोरी के सामान सहित 6 लाख रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। यह जानकारी जोन 3 के डीसीपी नीलेश भरणे ने दी।  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफसर मोहम्मद खान (उम्र 31 वर्ष, नि। तीन खंबा चौक, टिमकी) और इरफान हामिद खान(उम्र 28 वर्ष, नि। ज्योतिनगर खदान) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अजनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक घर से 15 तोला सोना, दिवाली के लिए निकाले गए 60 हजार रुपए और एलसीडी चोरी हुई थी। प्राथमिक जांच में सुबह के वक्‍त बॉडी बिल्डर युवक संदिग्ध अवस्था में दिखने की जानकारी मिली। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर तो उसने सेंधमारी की बात कबूल कर ली। उससे 60 हजार रुपए कैश, सोने की ज्वैलरी, एलसीडी टीवी और चोरी में इस्तेमाल की गई बुलेट सहित एक अन्य टू-व्हीलर बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ में और कुछ मामलों के खुलासों की उम्मीद है।
बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए एमआरपी पर बालू की बिक्री
नागपुर : – रेती माफिया पर लगाम लगाने के लिए और ग्राहकों के साथ होने वाली लूट को रोकने के लिए महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म महामंडल की तरफ से बालू की दर निश्‍चित की जाएगी। खुद मंडल द्वारा आम लोगों के बीच बालू की बिक्री की जाएगी। यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष एड्। आशीष जायसवाल ने दी।
बालू की उपलब्धता की तुलना में इसकी मांग अधिक है। इसलिए बालू को मनमाने कीमत पर बेचा जाता है। इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। ग्राहकों के पास विकल्प नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरन ज्यादा पैसा देना पड़ता है। इसलिए बालू विक्रेता बेहद कम समय में पैसे वाले बन गए हैं। कंस्ट्रक्शन व्यवसाय में इन्होंने अच्छी खासी दहशत पैदा कर रखी है। बालू घाट लेना, क्षमता से अधिक उत्खनन करना हो, बालू चोरी करने हो और शहरों में बालू बेचना हो यह धंधा खुलेआम चल रहा है। इसमें कोई सवाल खड़े करने की कोशिश करता है तो उसे धमकाया जाता है। उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब अधिकारी तक बालू माफिया से बचते हैं।