दो आतंकी हमलों में 2 पुलिसकर्मी शहीद, 10 जवान जख्मी

श्रीनगर। समाचार एजेंसी

दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार सुबह दो अलग-अलग हमले किए। अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 10 जवान जख्मी हो गए। वहीं, दूसरा हमला पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दल पर किया गया। जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कुछ आतंकी भाग गए। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।
गौरतलब है कि रमजान के दौरान केंद्र सरकार ने शांति बहाली के लिए घाटी में संघर्षविराम किया है लेकिन इसके बावजूद लगातार सीमा पार से घुसपैठ और आतंकियों के हमले जारी हैं।

कोर्ट परिसर में पुलिस पर हमला

पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा के कोर्ट परिसर में बनी पुलिस चौकी पर हमला किया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। तीन पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं।

सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड
अनंतनाग के जंगलात मंडी में पेट्रोलिंग पर निकले सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें 10 जवान जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।