केरल बाढ़ : रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों के लिए 21 करोड़ दान किए

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपए दान में दिया है। इसके अलावा फाउंडेशन की टीम राहत काम में भी कइ तरह से मदद कर रही है। इसमें रेस्क्यू और रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम भी शामिल है। बता दें कि यह मदद किसी भारतीय कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा तो है ही, साथ ही कई राज्यों द्वारा दी गई मदद से कई गुना ज्यादा है।
 [amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4d29d5e2-a697-11e8-80aa-b9dff4b86ae5′]
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपरसन नीता अंबानी का कहना है कि मौजूदा समय में केरल के लोग बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। हम केरल में लंबी अवधि के लिए रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम चला रहे हैं। फाउंडेशन की टीम वहां मुसीबत में फंसे लोगों की हर तरह से मदद कर रही है। इसके अलावा हमने वहां के लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपए की मदद की है। फाउंडेशन की ओर से वहां डॉक्टरों की टीम भी काम कर रही है, जो लागों के इलाज में लगी है। रिलायंस फाउंडेशन ने वहां इंफ्रास्ट्रक्क्चर डेवलपमेंट का भी जिम्मा लिया है। इसमें राहत कैंप बनाना, स्कूलों और अस्पतालों की मरम्मत कराना आदि शामिल है।
रिलायंस फाउंडेशन ने केरल में रेस्क्यू और रीलीफ ऑपरेशन में भी मदद की है। इसके तहत फाउंडेशन की टीम ने वहां राहत कैंपों में खाना, कपड़ा, सैनीटरी नैपकिन, ग्लूकोज आदि का वितरण किया है। इसके अलावा वहां मेडिकल कैंप लगाकर दवाएं बांटी गई हैं।