केरल बाढ़ : सनी लियोनी ने दान दिया 1.3 टन अनाज 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार, बिजनेसमैन और बॉलीवुड हस्तियों समेत हर कोई आगे आ रहा है। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। सनी और उनके पति ने केरल के लोगों के लिए 1.3 टन अनाज दान किया है जिसमें दाल और चावल शामिल है।
सनी लियोनी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, हालांकि ये ज्यादा नहीं है… लेकिन उम्मीद करती हूं कि इससे कुछ लोगों के भोजन का प्रबंध तो हो सकेगा। उन्होंने लिखा, आज डेनियल वीबर और मैं आशा करते हैं कि केरल के कई लोगों को भोजन कराने में सक्षम हो सकेंगे, जिन्हें 1200 किलोग्राम (1.3 टन) चावल और दाल के साथ गर्म भोजन की जरुरत है। मुझे पता है कि वास्तव में उन्हें और भी जरुरत होगी और यह मेरी इच्छा है कि मैं और भी ज्यादा कर सकूं… ।
[amazon_link asins=’B07FTK2DTC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8e52e7db-a78f-11e8-a27d-b79abfb2076b’]
आपको बता दें कि केरल की बाढ़ में अब तक करीब 400 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि लाखों लोग बेघर हैं। ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाते हुए 51 लाख रुपये नकद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवाए थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने कई कीमती चीजें भी दान की थीं, जिसमें 80 जैकेट्स, 25 पैंट्स, 20 शर्ट्स और स्कार्फ्स शामिल थे। इसके अलावा बिग बी ने तकरीबन 40 जोड़ी जूते भी भिजवाए थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं। कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी ओर से मदद की है।