पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र ने कसा ‘स्मार्ट’ तंज

पुणे। समाचार ऑनलाइन
राष्ट्रवादी कांग्रेस हाईकमान शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ ने युवाओं के मसले पर बयान देकर राजनीति में प्रवेश के संकेत दिए हैं। युवाओं के मसले पर उन्होंने ‘स्मार्ट’ बयान देकर स्मार्ट सिटी परियोजना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, आज का युवा डिप्रेशन में जा रहा है और हम स्मार्ट सिटी की गप्प हांक रहे हैं।
पार्थ ने यह बयान ट्वीट के जरिए दिया है साथ ही एक सर्वेक्षण संबन्धी अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर की लिंक भी शेयर की है। यह सर्वे पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा जनवरी से जून तक मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु शहरों के युवाओं की समस्याओं पर किया गया था। इसमें मुंबई के 750, चेन्नई के 650 और बेंगलुरु के 500 युवाओं को शामिल किया गया था।
 [amazon_link asins=’B011V1281U,B078WVY5YG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c333218-a78d-11e8-9b62-e1aa614b9e46′]
सर्वे में शामिल 64 फीसदी युवाओं से डिप्रेशन के दौरान खुदकुशी जैसे विकल्प पर विचार किए जाने की चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। 38 फीसदी युवाओं ने डिप्रेशन में ड्रग्स का सहारा लेने और 17 फीसदी युवाओं ने स्मोकिंग का विकल्प चुनने की बात कही है। इस सर्वेक्षण से युवाओं से संबंधी धक्कादायक और चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। इसी पर पार्थ पवार ने गहरी चिंता जताते हुए उक्त तंज कसा है।
पार्थ ने इस सर्वेक्षण संबन्धी अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर की लिंक शेयर कर ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि, “देश के महत्वपूर्ण शहरों के अधिकांश युवा डिप्रेशन में जा रहे हैं और यहां हम स्मार्ट सिटी को लेकर गप्प हांक रहे हैं। इतनी गंभीर समस्या के बाद हम स्मार्ट सिटी जैसा विचार कैसे कर सकते हैं। हमें भूटान देश से सीखने की जरूरत है, जहां किसी भी बात से ज्यादा देश के  नागरिकों की खुशी को तवज्जो दी जाती है।”