धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर किया प्रदर्शन

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर बवाल खत्म नहीं हो रहा है ,इसी दौरान धनगर समाज आरक्षण के मुद्दे को लेकर फिर एक बार रास्ते पर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। पिंपरी चिंचवड़ समेत राज्य के कई इलाकों में धनगर समाज को आरक्षण मिलने के मुद्दे पर आज कार्यकर्ता रास्तों पर उतरे है।

पिंपरी चिंचवड़ परिसर के कई धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने आज सड़को पर उतरकर जमकर सरकार का विरोध किया। रास्तो पर उतरकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शहर के मारवाड़ी चौक से लेकर प्राधिकरण तक मोर्चा निकाला गया। इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[amazon_link asins=’B076HG97KS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a5b894ce-a78b-11e8-98a3-d3dc42466ce7′]

राजू दुर्गे ने कहा की, की सालों से धनगर और धनगर समाज को लेकर आरक्षण के बीच विवाद चल रहा है। शहर और राज्य में कितने प्रतिशत धनगर समाज के नागरिक रहते है इसकी जानकारी मिलनी चाहिए और सही तरीके से धनगर समाज को आरक्षण मिलना चाहिए। वही अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को अपनी जगह दिखाने का काम धनगर समाज के लोग करेंगे ।