महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट
mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 4 अगस्त तक हुआ था और इसमें शामिल होने वालों छात्रों की तादाद लगभग एक लाख के आसपास थी।
बता दें कि बीते 30 मई को Maharashtra HSC Results 2018 और Maharashtra Board Class 12 results 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया गया था। आज शुक्रवार को ‘महाराष्ट्र बोर्ड’ ने 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी किया है।
[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’384bd832-a78a-11e8-96e2-63dc2bc595df’]
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  mahresult.nic.in पर जाएं। यहां खुले नए पेज पर अपना रोल नंबर और अपनी मां का नाम लिखें। इसके बाद view results के ऑप्शन को क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। जरूरत के हिसाब से रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।
आपको बता दें कि इस साल MSBSHSE की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी।
Maharashtra Board Class 12वीं की परिक्षा में लगभग 16 लाख बच्चे बैठे थे। जिसमें से कुल 88.41% स्टूडेंट्स पास हुए थे। सबसे बेहतर रिजल्ट कोंकण रीजन का और सबसे खराब नासिक का रहा था।