केरल : मजदूर संगठन की हड़ताल के दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित

तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मजदूर संगठन की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को केरल में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। हड़ताल का आज दूसरा दिन है हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को ज्यादा दुकानें और प्रतिष्ठान खुले नजर आए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित बीएमएस मजदूर संगठन को छोड़कर अन्य सभी संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल कर रहे प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम मजदूरी 18,000 रुपये तक बढ़ाने सहित कई मांगें उठाई हैं। राज्य के स्वामित्व वाली निजी बसें और अनुबंध वाहन सड़कों से दूर रहे लेकिन सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों को सीमित पैमाने पर सभी स्थानों से आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है।

राज्य भर की सड़कों पर अधिक निजी वाहन देखे गए लेकिन ऑटोरिक्शा की संख्या में कमी नजर आई। बैंक बंद हैं लेकिन मंगलवार की तुलना में केंद्र व राज्य स्तर के कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति में मामूली सुधार हुआ है। बुधवार के लिए निर्धारित सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और शैक्षणिक संस्थानों को बंद हैं।

पर्यटन उद्योग ने भले ही बंद से छूट मांगी है लेकिन अलाप्पुझा और वायनाड जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बुरी तरह प्रभावित रहे क्योंकि यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में असमर्थ हैं राज्य के कई हिस्सों से रेल और सड़कें बाधित किए जाने की भी खबरें आ रही हैं।