केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार, 2800 लीटर तेल जब्त

बीड/समाचार ऑनलाइन

सरकारी राशन की दुकान से कम कीमत में मिट्टी का तेल (केरोसिन) खरीदकर महंगे दाम में बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2800 लीटर केरोसिन और पिकअप वैन भी जब्त की है। आरोपी बीड के अंमलनेर स्थित राशन की दुकान से केरोसिन खरीदकर उसकी काला बाजारी करते थे।

पकड़े गए आरोपियों में शेख जावेद उर्फ बब्बू, कट्टू नजीर और अब्दुल अलिमुद्दीन शामिल हैं। जावेद पिछले कई महीनों से यह काम कर रहा था। उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक घनश्याम पालवदे को खबर मिली थी कि गुरुवार शाम को पाटोदा तालुका के अंमलनेर में कुछ लोग केरोसिन की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से 2800 लीटर मिट्टी का तेल मिला है। इस मामले में पुलिस हवलदार बालाजी दराडे ने शिकायत दर्ज़ कराई है। शेख जावेद उर्फ बब्बू के खिलाफ पेठ बीड पुलिस थाने में कई मामले दर्ज़ है। बताया जा रहा है कि बब्बू के कुछ नेताओं से अच्छे संबंध हैं।