पिंपरी चिंचवड़ का नया पुलिस आयुक्तालय चिंचवड़ के प्रेमलोक पार्क में ही

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

अभिभावकों के विरोध और आंदोलन के चलते पिंपरी चिंचवड शहर के नए पुलिस आयुक्तालय की राह में बना रोड़ा आखिर दूर हो ही गया। नया पुलिस आयुक्तालय चिंचवड के प्रेम लोक पार्क स्थित महात्मा फुले स्कूल के इमारत में ही होगा यह तब स्पष्ट हो गया, जब इस आशय का प्रस्ताव शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड मनपा की सर्वसाधारण सभा में पारित किया गया महापौर नितिन कालजे की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस सभा में महात्मा फुले स्कूल की इमारत नए पुलिस आयुक्तालय के लिए पुलिस विभाग को किराए पर देने का फैसला किया गया।

गौरतलब हो कि इसी साल 10 अप्रैल को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने पिंपरी चिंचवड शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय की घोषणा की। यही नहीं इसके लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कुल 4840 पदों की निर्मिति की गई। इसमें से पुणे पुलिस आयुक्तालय और पुणे जिला पुलिस बल से 2207 कर्मचारी नए पुलिस आयुक्तालय के लिए वर्ग किए जाएंगे। पहले चरण में 60, दो साल बाद दूसरे चरण में 20 और उसके 2 साल बाद तीसरे चरण में 20 फ़ीसदी पदों की भर्ती की जाएगी। हाल ही में नए पुलिस आयुक्तालय का अध्यादेश जारी किया गया है। सरकार और पुलिस विभाग की कोशिश है कि 15 अगस्त तक नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू किया जाय।

नए पुलिस आयुक्तालय को शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा प्रशस्त जगह की थी। इसके लिए पुलिस विभाग में पिंपरी चिंचवड शहर में जगह तलाशनी शुरू की। पिंपरी चिंचवड मनपा से सुझाई गई संत तुकाराम नगर स्थित डॉक्टर डी वाई पाटिल इंस्टिट्यूट के सामने खुली जगह, फ़ क्षेत्रीय कार्यालय, आकुर्डी प्राधिकरण स्थित हेडगेवार भवन और चिंचवड स्थित प्रेमलोक पार्क में मनपा के महात्मा फुले स्कूल की इमारत देखी गई। इसमें से प्रेमलोक पार्क की जगह नए पुलिस आयुक्तालय के लिए उचित है, ऐसा पुलिस विभाग ने 8 मई को सूचित किया।

इसके बाद मनपा प्रशासन ने यह स्कूल दूसरी जगह आकुर्डी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की।मगर महात्मा फुले स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू किया। स्कूल स्थानांतरित न करने और पुलिस आयुक्तालय के लिए दूसरी जगह देने की मांग को लेकर उन्होंने लगातार आंदोलन किए। हालांकि उनके विरोध को ताक पर रखते हुए सत्तादल ने महात्मा फुले स्कूल की इमारत ही नए पुलिस आयुक्तालय के लिए किराए पर देने का फैसला किया। आज सर्वसाधारण सभा में इसका प्रस्ताव पेश किया गया था जिसे बिना किसी खास चर्चा के मंजूरी दी गई इससे पिंपरी-चिंचवड का नया पुलिस आयुक्तालय चिंचवड के प्रेम लोग पार्क में ही होगा यह स्पष्ट हो गया है।