Khadakwasla Dam Project | पुणे के खडकवासला प्रोजेक्ट में पानी के  स्टॉक में तुलनात्मक रूप से आधे टीएमसी की कमी 

पुणे (Pune News), 25 अगस्त : खडकवासला प्रोजेक्ट (Khadakwasla Dam Project) के चार डैम में फ़िलहाल पिछले वर्ष की तुलना में पानी का स्टॉक (water stock) कम है।  पिछले वर्ष 24 अगस्त को प्रोजेक्ट में 28. 48 टीएमसी (TMC) पानी था जबकि इस वर्ष मंगलवार 24 अगस्त को 27. 88 टीएमसी पानी का स्टॉक है।  डैम (Khadakwasla Dam Project) में करीब आधा टीएमसी पानी कम है।

 

खडकवासला प्रोजेक्ट (Khadakwasla Project) के कैचमेंट एरिया में जुलाई महीने में अच्छी बारिश (Rain) हुई थी।  अगस्त महीने की शुरुआत में चारों डैम पूरी तरह से भरने के कगार पर था।  लेकिन अगस्त के मध्य में बारिश की रफ़्तार धीमी पड़ गई।  इसकी वजह से पानी का स्टॉक कुछ कम हो गया है।  फ़िलहाल वरसगांव (Varasgaon) और पानशेत (Panshet) ये दो डैम पूरी तरह से भरे हुए है।  जबकि टेमघर डैम में 90% पानी का स्टॉक है।  खडकवासला डैम पूरी तरह से भर गया था लेकिन इस डैम का पानी स्टॉक (water stock) अब आधे पर यानी एक टीएमसी हो गया है।

उजनी डैम

उजनी डैम (Ujani Dam) में मंगलवार को  उपयुक्त 33. 40 टीएमसी पानी उपलब्ध था। यह  कुल क्षमता का 62. 35% है।

 

मंगलवार को डैम में पानी का स्टॉक

टेमघर – 3. 33 टीएमसी (89. 77 %)
वरसगांव – 12. 82 टीएमसी (100%)
पानशेत – 10. 65 टीएमसी (100%)
खड़कवासला – 1. 07 टीएमसी (54. 39 %)
पवना – 8. 34 टीएमसी (98%)
भामा आसखेड़ – 6. 91 टीएमसी (90. 18%)
नीरा देवघर – 11. 73 टीएमसी (100% )
भाटघर – 29. 50 टीएमसी (91. 49%)
वीर – 8. 15 टीएमसी (86. 59%)

 

 

Pune | टनल से नए पुणे का पिलर होगा मजबूत

Pune Vaccination | पुणे का हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय वेक्सीनेशन के मामले में आगे