Pune Vaccination | पुणे का हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय वेक्सीनेशन के मामले में आगे

पुणे (Pune News), 24 अगस्त : कोरोना को प्रतिबंधित करने के लिए प्रभावी माने जा रहे वेक्सीनेशन (Pune Vaccination) के मामले में हड़पसर (Hadapsar) आगे है।  जबकि इसके पास के ही वानवडी क्षेत्रीय कार्यालय (Wanawadi Regional Office) में सबसे कम वेक्सीनेशन (Pune Vaccination) होने की जानकारी सामने आई है।

 

देश में कोरोना का तांडव सबसे अधिक पुणे (Pune) में ही मचा था।  इसलिए पुणे शहर के वेक्सीनेशन (Pune Vaccination) पर सबकी नज़रें लगी हुई थी।  केंद्र सरकार (Central Government) दवारा होने वाली वैक्सीन की सप्लाई, (vaccine supply) उसका वितरण और प्रत्यक्ष रूप से नागरिकों को दी जाने वाली वैक्सीन की हर दिन समीक्षा की जा रही है।  पुणे शहर में 33 लाख 320 नागरिकों को वैक्सीन देने का लक्ष निश्चित किया गया है।  इनमें से केवल 9 लाख 7 हज़ार 963 लोगों को ही वैक्सीन दी गई है। केवल 27% नागरिकों को पिछले 8 महीने में दोनों वैक्सीन मिली है।  जबकि एक डोज पाने वाले नागरिकों की संख्या 22 लाख 25 हज़ार 765 है।  कुल लाभार्थियों की तुलना में 66% नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज (Vaccine First Dose) लग चुकी है।

 

जनवरी से शहर में वेक्सीनेशन मुहिम (vaccination campaign) की शुरुआत हुई थी।  जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन देना तय किया गया था।  इसके अनुसार शहर के 15 क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार लाभार्थियों की संख्या निश्चित की गई।  इसकी समीक्षा करने पर हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय (Hadapsar Regional Office) के तहत लाभार्थियों की तुलना में 24% वेक्सीनेशन पूरा हो चुका है इसमें दो डोज ले चुके नागरिक भी शामिल है।  इसके साथ-साथ कसबा-विश्रामबाग वाडा क्षेत्रीय कार्यालय Kasba-Vishrambaug Wada Regional Office) में दो डोज ले चुके नागरिकों की संख्या भी ज्यादा है।  जबकि कुल लाभार्थियों की तुलना में सबसे कम वानवडी क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 20% नागरिकों ने वेक्सीनेशन का दोनों डोज पूरा किया है.

 

पूर्व वेक्सीनेशन में धनकवडी आगे

 

कुल लाभार्थियों की संख्या और पूर्ण वैक्सीनेशन (complete vaccination) वाले नागरिकों की संख्या का प्रतिशत निकालने पर अलग तस्वीर सामने आई है। ऐसे में कुल लाभार्थियों की तुलना में हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय वेक्सीनेशन के मामले में आगे नज़र आ रहा है।

इस क्षेत्रीय कार्यालय के 35% नागरिकों का पूर्ण वेक्सीनेशन हो चुका है।  जबकि सबसे कम वेक्सीनेशन बिबवेवाड़ी क्षेत्रीय कार्यालय (Bibwewadi Regional Office) में 19% हुआ है.

 

 

Narayan Rane Arrest | बड़ी खबर ! केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर हुई कार्रवाई

Bharat Caller | ट्रू कॉलर को टक्कर देगा भारत कॉलर