‘किकी चैलेंज’ ने उड़ाई पुलिस की नींद, लोगों से दूर रहने की अपील

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

स्पेन, यूएस, मलेशिया और यूएई के बाद अब किकी चैलेंज ने भारतीय पुलिस की नींद उड़ा दी है। खासतौर पर पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को इस चैलेंज से दूर रहने की हिदायत दी है। यूपी पुलिस ने इस संबंध में अपने एक ट्वीट में कहा है, ‘डियर पैरेंट्स कीकी भले ही आपके बच्चे को प्यार न करे, लेकिन आप ज़रूर करते होंगे। लिहाजा, किकी चैलेंज छोड़कर हर चैलेंज में अपने बच्चे का साथ दें’।

वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने भी रेडियो पर संदेश देकर लोगों से इससे दूर रहने की अपील की है। पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘सिर्फ आप ही नहीं आपकी यह हरकत दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है’। गौरतलब है कि यूएस की पुलिस ने तो इसे मानव इतिहास का सबसे खतरनाक डांस मूव बताया है। फ्लोरिडा की पुलिस ने यह डांस मूव करते हुए पकड़े जाने पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाने का एलान किया है।

[amazon_link asins=’B01G5I8YLC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a5e081f1-9492-11e8-abeb-2315c7eb17d7′]

क्या है कीकी चैलेंज

कीकी चैलेंज एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है। साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। कीकी.. डू यू लव मी। वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। यह एक खतरनाक चैलेंज है क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। इसे केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी करने में लगे हैं। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।

अभिनेता भी पीछे नहीं

इस चैलेंज को पूरा करने में कई मशहूर बॉलीवुड सितारे भी लगे हैं। हाल ही में नूरा फतेह और वरुण शर्मा का वीडियो भी वायरल हुई है। जिसमें वह इस चैलेंज पूरा कर रहे हैं। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों को इस ओर खींच रहे हैं।