पीएम मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के लिए देशवासियों से मांगे सुझाव

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी इस बार पांचवीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस बार 15 अगस्त को पीएम मोदी का होने वाला भाषण वर्तमान एनडीए सरकार के मुखिया के तौर पर लाल किले से दिया जाने वाला उनका आखिरी भाषण होगा।
[amazon_link asins=’B00RZDYWP4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4732a4c3-9491-11e8-939e-bb36d7bc915a’]
इस बाबत पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट किया। 15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं ? उन्हें मेरे साथ खास तौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें। आप माय गोव www.mygov.in पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। मुझे आने वाले दिनों में आपके लाभकारी सुझावों के मिलने का इंतजार रहेगा।
देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपना आइडिया पहुंचाना चाहते हैं तो उसे सरकार की वेबसाइट mygov.in पर विजिट करना होगा। यहां दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट के जरिए अपने आइडिया पीएम तक पहुंचाया जा सकता है। इस बार 15 अगस्त को वर्तमान एनडीए सरकार के मुखिया के तौर पर लाल किले से पीएम मोदी के आखिरी भाषण पर सभी की नजरें होंगी। माना जा रहा है कि 2019 में होने वाले आम चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। उनके देशवासियों से सुझाव मांगने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।