ट्रंप से मिलने अपना टॉयलेट भी साथ ले गए थे किम

सोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए एक ऐसी शर्त रखी, जिस पर शायद आपको भी विश्वास न हो। दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने ट्रंप से कहा था कि वो अपना टॉयलेट साथ लेकर जाना चाहते हैं। एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब किम एयर चाइना के बोइंग 747 विमान से सिंगापुर पहुंचे थे तो उनके साथ एक ट्रांसपोर्ट प्लेन भी था, जिसमें उनका खाना, बुलेट प्रूफ लीमोजीन और एक पोर्टेबल टॉयलेट था।

जानकार बताते हैं कि किम सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल नहीं करते, उनके पास एक निजी टॉइलट है जो उनके साथ-साथ चलता है। इसकी वजह यह है कि किम नहीं चाहते कि कोई उनके मल की जांच करके उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी हासिल करे। उत्तर कोरियाई नेता जब भी देश में सैन्य बेस का दौरा करते हैं या फैक्ट्रियों का दौरा करते हैं तो भी यह टॉइलट उनके साथ रहता है। दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम के काफिले में हमेशा एक गाड़ी ऐसी होती है जिसमे उनका टॉयलेट होता है। सूत्र बताते हैं कि किम के काफिले में ऐसी कई गाड़ियां होती हैं ताकि किसी को यह पता न लग सके कि किम किस गाड़ी में हैं।