किम जोंग उन ने पुण्यतिथि पर पिता को श्रद्धांजलि दी

प्योंगयांग, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सोमवार को अपने पिता किम जोंग इल की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर कम्सुसन पैलेस ऑफ द सन पहुंचे। कम्सुसन पैलेस ऑफ द सन उनके दिवंगत परिजनों की समाधि है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि किम ने अपने पिता किम जोंग इल और अपने दादा किम इल सुंग की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में अपने पिता के संलेपन शव को श्रद्धांजलि दी।

किम जोंग उन ने पैलेस में आयोजित एक समारोह में कहा कि उनकी सरकार ने किम जोंग इल की विचारधारा का पालन किया है और बीते सात वर्षो से उनके अंतिम निर्देशों को पूरा करने के लिए दृढ़ता से संघर्ष किया। समारोह में वर्कस पार्टी के सदस्य शामिल हुए।

नेता ने अपनी पार्टी से किम जोंग-इल के ‘क्रांतिकारी सैनिकों’ के रूप में अपने दायित्वों और कर्तव्यों को पूरा करने का आग्रह किया।

केसीएनए और देश के दैनिक अखबार रोडोंग सिनमुन ने सोमवार को एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिसमें किम जोंग सैनिकों के साथ खड़े होकर किम जोंग इल और किम इल सुंग को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं।