अब वोटिंग और आरएसी वाले यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- भारतीय रेलवे आरक्षण टिकटों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा करने जा रही है। अब ट्रेन के अपने गंतव्य स्टेशन से निकलने के बाद भी उसका कंफर्म या आरएसी टिकट बुक किया जा सकेगा। मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक, ट्रेन के अपने मूल स्टेशन के निकलने के बाद अगर चार्ट बन जाता है, तो सीट का स्टेटस नहीं बदलता। अगर कोई यात्री ट्रेन में नहीं आता है, तो टीटीई उसकी टिकट वेटिंग या आरएसी वाले यात्रियों को दे देते हैं। इसके बाद भी अगर सीट खाली रह जाती है तो उसकी बुकिंग नहीं की जा सकती है।

लेकिन अब रेलवे ने नए नियम लागू किये हैं। रेलवे अब लंबी दूरी की ट्रेनों में टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल देगी। ये डिवाइस टैबलेट की तरह होंगे। इसमें टीटीई को हर कोच में खाली सीटों की जानकारी अपडेट करनी होगी। इस तरह यदि सीटें खाली रहती हैं, तो अन्य यात्री रेलवे आरक्षण कार्यालय या आईआरसीटीसी वेबसाइट से ट्रेन की टिकट प्राप्त कर सकते हैं। ये टर्मिनल पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से जुड़े होंगे।

पश्चिम रेलवे के डिविजनल मैनेजर मुकुल जैन ने बताया कि हम सबसे पहले हैंड हेल्ड टर्मिनल की शुरूआत राजधानी और शताब्दी ट्रेनों से करेंगे। जैसे ही टिकट का स्टेटस बदलेगा अगले स्टेशन पर यात्री को एसएमएस चला जाएगा और वो ट्रेन में बैठ सकेगा। रेलवे के दूसरे जोन में भी जल्द ही ये सुविधा शुरू होने जा रही है। बाद में इसे सभी आरक्षित ट्रेनों में लागू किया जाएगा।

इस बारे में रेलवे ने सभी जोन को सर्कुलर भेजा है। हेंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए पेपर के उपयोग में भी कटौती होगी। अभी रेलवे एक कोच के लिए 3 रिजर्वेशन चार्ट तैयार करता है। एक कोच पर चिपकाने के लिए और 2 टीटीई के पास रहते हैं।