जानिए क्या हैं  फ्लिपकार्ट की  नई सर्विस 

कस्टमर्स को मिलेगा  प्लस कॉइन 
फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक नई सर्विस लाने की तैयारी में है |  इसी तरह की सर्विस Flipkart First कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया था |
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट कस्टमर लॉयलटी प्रोग्राम Flipkart Plus लॉन्च करने की तैयारी में है |  यह ऐमेज़ॉन प्राइम की तरह ही एक सर्विस है जिसे कंपनी 15 अगस्त को लॉन्च करेगी |  फ्लिपकार्ट की इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स को फ्री डिलिवरी, जल्दी शिपिंग और सेल के दौरान प्रोडक्ट्स को पहले खरीदने का मौका मिलेगा |  ऐमेज़ॉन प्राइम के तहत भी कस्टमर्स को सेल के दौरान दूसरे यूजर्स से पहले ऐक्सेस मिलता है |  इसी तरह फ्लिपकार्ट भी Flipkart Plus के जरिए ऐमेज़ॉन प्राइम से टक्कर ले सकता है |
[amazon_link asins=’B07D11MDBS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8bdee790-957a-11e8-b602-4f3a6d4df382′]
Plus Coin के  लिए आपको पैसे देने होंगे 
फ्लिपकार्ट कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर Plus Coin डिजिटल करेंसी  देगी |  इसे यूजर्स फ्लिपकार्ट के अलावा मेक माई ट्रिप, बुक माई शो, ज़ोमैटो, हॉट स्टार और कैफे कॉफी डे पर यूज कर सकते हैं |  ऐमेज़ॉन प्राइम सर्विस के लिए कस्टमर्स को एक साल के लिए 999 रुपये देने होते हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स से एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे |  कंपनी ने कहा है कि यह कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम है और इसके तहत हमारे 100 मिलियन कस्टमर्स में से कोई भी क्वॉइन कमा कर फायदे और रिवॉर्ड्स अनलॉक कर सकता है |  फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्यान कृष्णमूर्ति ने कहा है, ‘हम भारतीय कस्मर्स को काफी करीब से समझते हैं |   हमने फ्लिपकार्ट प्लस को भारत का सबसे सम्मिलित कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम बनाया है और इस स्वतंत्रता दिवस पर इसे लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं’
प्लस कॉइन के  फायदे
किसी भी प्रोडक्ट्स पर फ्री डिलिवरी का ऑप्शन |
फ्लिपकार्ट के बड़े सेल इवेंट में पहले ऐक्सेस मिलेगा |
बेहतर कस्टमर  सपोर्ट मिलेगा |
बिग बिलियन डे सेल के दौरान दूसरे कस्टमर्स से जल्दी ऐक्सेस मिलेगा |
तेज रेस्पॉन्स टाइम के साथ कस्टमर सपोर्ट |
फास्ट शिपिंग |
मेंबर्स के लिए फास्ट डिलिवरी |
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि इस लॉयलटी प्रोग्राम लेने के लिए कस्टमर की योग्यता क्या होनी चाहिए |