Kolhapur Crime News | उद्यमी संतोष शिंदे आत्महत्या मामला, पूर्व नगरसेविका शुभदा पाटिल और API राहुल राऊत को पुलिस कस्टडी

कोल्हापुर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Kolhapur Crime News | कोल्हापूर जिले के गडहिंग्लज के प्रसिद्ध उद्योगपति अर्जुन समूह के प्रमुख संतोष शिंदे की पत्नी और बेटे सहित आत्महत्या करने की सनसनीखेज खबर सामने आई है. झूठे मामले में फंसाकर एक करोड़ की रंगदारी के लिए परेशान करने वाली पूर्व नगरसेविका शुभदा राहुल पाटिल (नि. गिजवणे रोड, गडहिंग्लज) और सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल श्रीधर राऊत (नि. निलजी, ता. गडहिंग्लज. फिलहाल नियुक्ति – अमरावती कंट्रोल रुम) कोल्हापुर पुलिस ने सोलापुर से कब्जे में लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने दोनों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.(Kolhapur Crime News)

पूर्व नगरसेविका शुभदा पाटिल और एपीआई राहुल राऊत ने रंगदारी के लिए की गई मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर शिंदे ने यह खतरनाक कदम उठाया. पत्नी और बेटे को जहर देकर संतोष शिंदे ने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में नाम होने के कारण पाटिल और राऊत को कोल्हापुर पुलिस ने सोलापुर के एक होटल से गिरफ्तार किया है.(Kolhapur Crime News)

पूर्व नगरसेविका शुभदा पाटिल और सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल राऊत ने संतोष शिंदे को एक करोड़ की रंगदारी देने के लिए प्रताड़ित करते हुए उनके बेटे अर्जुन के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. इन दोनों के साथ पुणे के दोन उद्यमी का भी जिक्र सुसाइड नोट में संतोष शिंदे ने किया था. शिंदे ने सुसाइड नोट में चारों को आत्महत्या के लिए दोषी बताया है.

दोनों को सोलापुर से कब्जे में लिया

संतोष शिंदे ने सुसाइड नोट में पूर्व नगरसेविका शुभदा पाटिल और एपीआई राहुल राऊत का जिक्र किया था जिन्हें कोल्हापुर पुलिस टीम ने सोलापुर से रविवार की शाम कब्जे में लिया. वे सोलापुर के एक होटल में छिपे थे. उन्हें कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है. सुसाइड नोट में दोनों पर संतोष शिंदे के परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का जिक्र है. इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले में शामिल पुणे के दो लोग फरार है जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है.

 

Web Title :  Kolhapur Crime News | kolhapur crime gadhinglaj santosh shinde case former corporator shubhda patil and api rahul raut five days police custody

Pune Crime News | कर्ज बकाया होने के बावजूद बैंक का फर्जी लेटरहेड तैयार कर दूसरे बैंक से 60 लाख का कर्ज लेने का प्रयास; गिरबी प्रॉपर्टी पर परस्पर बिक्री का किया करारनामा