Pune Crime News | कर्ज बकाया होने के बावजूद बैंक का फर्जी लेटरहेड तैयार कर दूसरे बैंक से 60 लाख का कर्ज लेने का प्रयास; गिरबी प्रॉपर्टी पर परस्पर बिक्री का किया करारनामा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | जनसेवा बैंके से ४० करोड़ रुपए का कर्ज लिया. इसके लिए गिरबी रखे गए प्रॉपर्टी का आपसी सांठगांठ कर बिक्री करारनामा तैयार किया. बैंक का फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर दूसरे बैंक से ६० लाख रुपए का वाहन कर्ज लेने का प्रयास करने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News )

इस मामले में जनसेवा बैंक के मैनेजर राजेंद्र सुपेकर ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने दशरथ विठ्ठल शितोले (नि. कोरेगांव मूल, ता. हवेली) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दशरथ शितोले ने जनसेवा बैंक के ससाणेनगर ब्रांच से विभिन्न फर्म के नाम पर 2018 में ४० करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. इसके लिए उन्होंने खुद की प्रॉपर्टी गिरबी रखी थी. बैंक के पास प्रॉपर्टी गिरबी रखने के बाद बैंक के परमिशन के बिना कर्जदार की प्रॉपर्टी में तीसरे व्यक्ति को अधिकार नहीं दिया जाता है. साथ ही इसमें कोई बदलाव भी नहीं किया जा सकता है. ऐसा होने के बावजूद शितोले ने टिश्यू कल्चर पर १० करोड़ रुपए का कर्ज लिया. कदम वाक की एन ए जमीन गिरबी रखी थी. बैंक से बगैर कोई परमिशन लिए इस पर अन्य दो लोगों के साथ बिक्री करारनामा किया. उनसे १५ लाख रुपए भी स्वीकार लिए. उस जगह पर अधूरा कंस्ट्रक्शन कर बैंक से ठगी की.(Pune Crime News )

इसके बाद दशरथ शितोले ने जनसेवा बैंक का १५ दिसंबर २०२२ व २७ दिसंबर २०२२ इन दो तारीखों का फर्जी लेटरहेड तैयार कर उस पर दशरथ विठ्ठल शितोले ने जनसेवा सहकारी बैंक से विभिन्न कर्ज सुविधा प्राप्त की. सिबिल में यह कर्ज एकाउंट एनपीए होने की बात कही गई है. जो तकनीकी वजहों से है. सीसी के नवीनीकरण नहीं हुआ है. इसके नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए अतिरिक्त समय लिया गया है. साथ ही सभी एकाउंट नियमित होने व ब्याज नियमित रुप से भरे जाने की बात फर्जी बात लेटरहेड में लिखी गई है.

 

इस पर बैंक के मैनेजर का फर्जी सिग्नेचर कर बैंक का फर्जी मूहर लगाया है. इस वजह से बैंक के नाम व प्रतिष्ठता को झटका लगा है. बैंक से ठगी की गई है. इस फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर एक्सीस बैंक के सेनापति बापट रोड के कर्ज विभाग से ६० लाख रुपए का वाहन कर्ज पाने का प्रयास किया गया. इसकी जानकारी मिलने पर बैंक की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक इंदलकर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Janseva Bank Chaturshringi Police Registered Case Against Dashrath Vitthal Shitole

Pune Gold Rate Today | आज पुणे में सोने चांदी की दर कितनी है ? जाने