कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर चोर को

साढ़े तीन लाख रूपए का माल जब्त

आत्महत्या की कोशिश

पुणे समाचार

पुणे में सेंधमारी करनेवाले दो शातिर चोरों को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक चोर द्वारा खिड़की के कांच पर अपना सिर पटककर आत्महत्या करने की कोशिश की घटना कोंढवा पुलिस स्टेशन में घटी। दोनों चोरों ने सेंधमारी, वाहनचोरी ऐसे कुल 4 अपराध किए हैं, आरोपियों के पास 3 लाख 53 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।

रफीक हुसैन शेख (23, कोंढवा) और शाहरुख खान (सहकारनगर) इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

कोंढवा इलाके में यह दोनों आरोपी मिलकर चोरी किया करते थे। दोनों भाग्योदयनगर स्थित गली क्रमांक 11 में आने की जानकारी पुलिस सिपाही जगदीश पाटील को मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में कोंढवा में तीन, बिबवेवाडी में एक चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक जब्त की गई है। ऐसा कुल मिलाकर 3 लाख 53 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है।

रफीक शेख से पूछताछ के दौरान ही डीबी टीम के कार्यालय की खिड़की पर सिर पटककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसके खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश के मामले में मामला दर्ज किया गया है। रफीक शेख के खिलाफ 30 चोरी, जबरन चोरी, वाहन चोरी जैसे मामले दर्ज हैं।

इस मामले में अधिक जांच उपनिरीक्षक संतोष शिंदे कर रहे हैं।  सीनियर पुलिस निरीक्षक मिलिंद गायकवाड, पोलीस निरीक्षक (क्राइम) सुदाम पाचोरकर की टीम पुलिस उपनिरीक्षक संतोष शिंदे, विलास पलांडे, कर्मचारी संजय कदम, राजस शेख, पृथ्वीराज पांडुले, सचिन शिंदे, योगेश कुंभार,  गणेश गायकवाड, संजीव कलंबे, दीपक क्षीरसागर, आनंद धनगर, उमाकांत स्वामी,आदर्श चव्हाण, अजिम शेख ने यह कारवाई की।