श्रीदेवी की मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ!

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई, बताकर दुबई पुलिस ने भले ही फ़ाइल बन्द कर दी हो। मगर आये दिन उनकी मौत को लेकर नए- नए खुलासे किए जा रहे हैं। दुबई के जुमेराह टावर्स में 23 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हुआ। उनकी मौत को आकस्मिक नहीं बल्कि हत्या का मामला बतानेवाले दिल्ली की रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने नया खुलासा किया है। अब उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत के पीछे अंदरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ भी हो सकता है। उनके अनुसार श्रीदेवी की मौत पूरी तरह से प्लान की गई मर्डर भी हो सकती है।

वेद भूषण को यकीन है कि इसमें दाऊद का हाथ भी हो सकता है क्योंकि दुबई में उसकी काफी अच्छी पकड़ है और साथ ही दुबई के प्रिंस के परिवार के साथ भी उसके अच्छे रिश्ते हैं। एसी पी वेद भूषण ने अपनी प्राइवेट जांच एजेंसी के साथ दुबई में स्थित दाउद के होटल पर भी गए और वहां एक रात गुजारी। श्रीदेवी की मौत को लेकर अब वेद जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकते हैं ताकि इस केस की फाइल एक बार फिर खुल सके और इसकी दुबारा जांच भी कराई जा सके। इस बात को लेकर वेद भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को 11 मई को सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया। अब वेद ने दावा किया है कि समय आनेपर इस केस को लेकर को कई बड़े खुलासे करेंगे।

उन्होंने दुबई पुलिस से श्रीदेवी के खून के सैंपल और उनके फेफड़ों में कितना पानी भरा हुआ था? इसकी जानकारी भी मांगी। मगर दुबई पुलिस ने उन्हें ये जानकारी देने से मना कर दिया। दस्तावेज के नाम पर उन्होंने केवल श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक कॉपी दी है। इसी के साथ वेद ने बताया कि, ओमान में श्रीदेवी के नाम पर करीब 240 करोड़ का जीवन बीमा भी कराया हुआ था। नियम के अनुसार, बीमा के पैसे भी तभी ही मिलते जब श्रीदेवी का निधन दुबई में होता और असल में ऐसा ही हुआ। इसी बात के चलते वेद भूषण ने इस मामले पर और भी शक जताया है।