उद्योगनगरी में बसे कोंकणवासियों को भी मिलेगा टोलमाफी का लाभ

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  गणेशोत्सव के लिए दूसरे शहर व जिलों में बसे कोंकणवासियों को अपने गांव- घर जाने के लिए राज्य सरकार ने टोलमाफी की घोषणा की है। हालांकि इसके लिए जारी किए गए आदेश में शामिल शहर व जिलों की सूची में पुणे व पिंपरी चिंचवड़ का समावेश नहीं था। पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहर में बसे कोंकण वासियों व गणेशभक्तों को भी इस माफी का लाभ मिले, इसके लिए प्रयासरत रहे राज्य लोकलेखा समिति के अध्यक्ष एड सचिन पटवर्धन की कोशिशें रंग लाई। राज्य के लोकनिर्माण विभाग द्वारा नए से सुधारित आदेश जारी कर पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहर का नाम भी उस सूची में शामिल किया गया है।
एड पटवर्धन ने एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि, गणेशोत्सव के लिए राज्य के दूसरे जिलों व शहरों से कोंकण जानेवाले लाखों गणेशभक्तों व कोंकण वासियों के वाहनों को टोल फ्री पासेस देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। इसके लिए राज्य के लोकनिर्माण विभाग ने आदेश भी जारी किया था। हालांकि इस आदेश में जिन जिलों व शहरों के नामों की सूची जारी की गई थी उसमें पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहर का नाम शामिल न था। यह बात कोंकणवासी उद्यमी व सिंधूदूर्ग जिल्हा उत्कर्ष मंडल के अध्यक्ष अजय पाताडे ने राज्य लोकलेखा समिति के अध्यक्ष एड. सचिन पटवर्धन के ध्यान में लायी। इसके बाद
पटवर्धन ने तत्काल लोकनिर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल से संपर्क कर पिंपरी चिंचवड व पुणे शहर से कोंकण जानेवाले गणेशभक्तों को भी टोलमाफी का लाभ देने की मांग की। इसके अनुसार लोकनिर्माण विभाग ने नए से सुधारित आदेश जारी कर पिंपरी चिंचवड़ व पुणे शहरों के नाम उस सूची में शामिल किए। इससे यहां बसे लाखों कोंकण वासियों को राहत मिली है।