Koregaon Park Police Station | पुणे के हाई फाई परिसर कोरेगांव पार्क में आखिर चल क्‍या रहा है ? फल फूल रहे धंधे !

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Koregaon Park Police Station | पुणे के हाई फाई परिसर के रुप में पहचाने जाने वाले कोरेगांव पार्क परिसर में हाल के दिनों में यहां आखिर चल क्‍या रहा है, ऐसे कई सवाल खड़े हो गए है. वैश्विक स्‍तर पर पुणे के हाई फाई परिसर के रुप में पहचाने जाने वाले कोरेगांव पार्क परिसर में हाल के दिनों में स्‍पा सेंटर और मसाज पार्लर कुकुरमुत्ते की तरह उग आए है. (Koregaon Park Police Station)

पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से यह स्‍पष्‍ट हो रहा है. स्‍थानीय पुलिस का आशीर्वाद होने की वजह से कोरेगांव पार्क परिसर में फिलहाल इस तरह के कारनामों के पनपने की बात सामने आ रही है. इस बीच 13 मई 2023 को कोरेगांव पार्क परिसर के एक स्‍पा सेंटर पर छापा मारकर यहां चल रहे देह व्‍यापार का क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पर्दाफाश किया. (Koregaon Park Police Station)

पुलिस ने स्पा सेंटर से 3 विदेशी युवतियों सहित 2 भारतीय इस तरह कुल 5 लोगों को मुक्‍त कराया है. कुछ समय पहले यानी 18 मार्च 2023 को क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोरेगांव पार्क परिसर के एका स्पा सेंटर पर छापा मारकर 4 विदेशी, 3 भारतीय सहित कुल 7 लड़कियों को मुक्‍त कराया था. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के कुछ ही दिन बीते थे कि दूसरे एक स्पा सेंटर में चल रहे कारनामे की जानकारी सामने आई. इस तरह के धंधे के पीछे स्‍थानीय पुलिस का आशीर्वाद होने की बात स्‍पष्‍ट हुई है.(Koregaon Park Police Station)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार हेल्‍थ एंड क्‍लीनिक, थाई स्‍पा व हेल्‍थ स्‍पॉट क्‍लीनिक, थाई स्‍पा, कोरेगांव पार्क में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्‍यापार कराए जाने की गोपनीय जानकारी क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली थी. मिली जानकारी की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने स्‍पा सेंटर में डिकॉय कस्टमर भेजा. इससे स्‍पा सेंटर में देह व्‍यापार शुरू होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग ने स्पा सेंटर पर छापा मारा. यहां से 3 विदेशी और 2 भारतीय सहित कुल 5 लड़कियों को मुक्‍त कराया गया. उन्‍हें रेस्क्यू फाउंडेशन में रखा गया है.

इस मामले में पुलिस ने एक को कब्‍जे में लिया है. इसके अलावा दो लोगों के खिलाफ कोरेगांव पार्क पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है. कब्‍जे में लिए गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कोरेगांव पार्क पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे, सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी पाटिल, महिला पुलिस कांस्टेबल मनीषा पुकाले , रेश्मा कंक, पुलिस कांस्‍टेबल अजय राणे, सागर केकाण, अमेय रसाल, किशोर भुजबल और ओंकार कुंभार की टीम ने की.

पिछले 2 महीने में कोरेगांव पार्क परिसर में इस तरह के स्‍पा सेंटर पर छापा मारकर 12 पीडित लडकियों को मुक्‍त कराया गया है. इनमें 7 विदेशी लड़कियां शामिल है. 18 मार्च को कार्रवाई हुई थी. इनमें 7 लोगों को मुक्‍त कराया गया था. इस घटना को 2 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि दूसरे एक स्‍पा सेंटर में इसी तरह का धंधा शुरू होने की जानकारी सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि स्‍थानीय पुलिस के आशीर्वाद से यह सब चल रहा है क्‍या.

 

Web Title :- Koregaon Park Police Station | What is really going on in Koregaon Park Police Station Limits, the elite area of ​​Pune

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे