अचानक दोबारा लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी

रांची : समाचार ऑनलाइन – रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सेहत में उतार-चढाव जारी है। राजद प्रमुख को फ़िलहाल यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत है. ऐसे में उनका इलाज करे रहे डॉक्टर बारीकी से उनकी सेहत पर नज़र बनाये हुए है। कुछ दिनों पहले तक रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने बताया था कि लालू प्रसाद की सेहत फ़िलहाल नॉर्मल है। लेकिन अचानक उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गयी है। डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद के यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दवाये दी जा रही है।

उम्मीद जतायी जा रही है की इससे उनकी सेहत दोबारा सामान्य हो जायगी। दरअसल लालू प्रसाद कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। किडनी की बीमारी के आलावा उन्हें हार्ट, हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर की भू समस्या है। डॉक्टरों के अनुसार फ़िलहाल लालू के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर लिया गया है। साथ ही उनके डाइट का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर नहीं हो पायी सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायी। याचिका सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सूचीबद्ध थी। पार्थी ने तीन मामलो में जमानत याचिका दायर की है। एक ही मामला सूचीबद्ध था। कहा गया कि मामले की सुनवाई एक साथ होगी। उल्लेखनीय है की पार्थी लालू प्रसाद ने चारा घोटाले के आरसी-64ए/96, आरसी 68ए/96 व आरसी 38ए/96 में याचिका दायर कर जमानत देने का आग्रह किया है। उक्त मामलो में सीबीआई की अदालत दवारा सजा सुनायी गयी है। फ़िलहाल पार्थी लालू प्रसाद गंभीर रूप से बीमार हैं। उनका रिम्स में इलाज चल रहा है।