पुरंदर एयरपोर्ट के लिए चार महीने में भूमि अधिग्रहण शुरू होगा : देवेंद्र फडणवीस

म्हालुंगे-माण हाईटेक सिटी के विकास कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
पुणे:समाचार ऑनलाइन – पुरंदर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए चार महीने में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। एयरपोर्ट परिसर में नगर रचना विभाग के नियमानुसार उत्तम सिटी बनाई जाएगी। यह आश्‍वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बालेवाड़ी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया।
उन्होंने कहा कि पुरंदर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सभी तरह की मंजूरी मिल चुकी है। यहां अत्याधुनिक एयरपोर्ट सिटी भी बनाई जाएगी। इसी मौके पर जल संसाधन राज्य मंत्री विजय शिवतारे ने खड़कवासला से फुरसुंगी के बीच टनल बनाने की मांग की। वहीं पालकमंत्री गिरीश बापट ने बताया कि पीएमआरडीए ने अपने तीन वर्षों में 14 योजनाओं पर काम किया है।
पुणे महानगर प्रादेशिक विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के म्हालुंगे-माण हाईटेक सिटी के लिए 620 करोड़ रुपए के मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, पुरंदर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सभी तरह की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब यहां पर काम की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण कैसे करना है? इसकी योजना पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम बना रहे हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए नगररचना विभाग नियम के अनुसार डेवलपमेंट प्लान तैयार करेगा।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां सीमेंट के कांक्रीट का जंगल खड़ा नहीं करना है बल्कि यहां इंटरनेशनल लेवल के मद्देनजर सभी तरह की सुविधाओं से सम्पन्न अत्याधुनिक एयरपोर्ट सिटी बनाना है। एयरपोर्ट सिटी में पक्‍की सड़कें, ड्रेनेज लाइन, वाटर सप्लाई, स्कूल, पार्क, हॉस्पिटल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। एयरपोर्ट की योजना पर काम जारी है ताकि यहां अधिक से अधिक निवेश हो। इसके लिए तीन-चार सरकारी कंपनियां एकसाथ मिलकर काम कर रही है। यह कार्य अंतिम चरण में है।
खड़कवासला से फुरसुंगी के बीच टनल बनाएं
जल संसाधन राज्य मंत्री विजय शिवतारे ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में बढ़ने वाली जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पानी, सफाई की उचित योजना बनाने की जरूरत है। इस दृष्टि से मुलशी डैम का पानी भीमा नदी के तट में छोड़कर उस पानी को पूर्व क्षेत्र की तहसीलों को देने के लिए मुख्यमंत्री पहल करें। इसके अलावा पानी के लीकेज को रोकने के लिए खड़कवासला से फुरसुंगी के बीच टनल बनाया जाए। इससे करीब 3 टीएमसी पानी की बचत होगी।
किसानों को अमीर बनाएंगे : गिरीश बापट
पालकमंत्री गिरीश बापट ने कहा कि पीएमआरडीए की स्थापना के तीन वर्ष हुए हैं। इन तीन वर्षों में कई बड़े प्रोजेक्ट हाथ में लिए गए। रिंगरोड, मेट्रो और टाउन प्लानिंग की प्रमुख 14 योजनाओं पर काम किया गया। पहले चरण में 32 किलोमीटर के रिंग रोड का काम जारी है। अगले दो महीने में यह पूरा होगा। पीएमआरडीए के जरिए किसानों को अमीर बनाने का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।