700 एकड़ प्लॉट में म्हालुंगे-माण हाईटेक सिटी तैयार होगा : देवेंद्र फडणवीस

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) द्वारा 700 एकड़ के प्लॉट में म्हालुंगे-माण हाईटेक सिटी बनाई जाएगी, लेकिन इसके लिए किसी को बेघर और भूमिहीन नहीं किया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को राज्य सरकार प्रोजेक्ट में पार्टनर बनाएगी। यह आश्‍वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बालेवाड़ी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को दिया।
पुणे महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के प्रस्तावित म्हालुंगे-माण हाईटेक सिटी की मूलभूत सुविधाओं के लिए 620 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। इसी मौके पर वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कई उद्योग-व्यवसाय व आईटी कंपनियां हिंजवड़ी परिसर में हैं। हिंजवड़ी पुणे का ग्रोथ इंजन बन गया है।
उन्होंने कहा कि इस हाईटेक सिटी की मूलभूत सुविधाओं पर पीएमआरडीए कुल खर्च का 600 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां इसमें निवेश करेगी। करीब डेढ लाख लोग बिजनेस और आवास के लिए इस सिटी से जुड़े रहेंगे। तीन वर्षों के बाद पीएमआरडीए को इससे कमाई होने लगेगी।
इस अवसर पर जल संसाधन राज्यमंत्री विजय शिवतारे, पालकमंत्री गिरीश बापट, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप कांबले, सांसद अनिल शिरोले, विधायक बाबूराव पाचर्णे, संग्राम थोपटे, मेधा कुलकर्णी, जिला परिषद के सीईओ सूरज मांढरे, पीएमआरडीए के  एडीशनल कमिश्‍नर प्रवीणकुमार देवरे आदि उपस्थित थे।
जल संसाधन मंत्री ने जमकर की मुख्यमंत्री की तारीफ
राज्य में भाजपा और शिवसेना पार्टी की सत्ता है, लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व अन्य नेताओं द्वारा हर रोज भाजपा के नेताओं पर टिप्पणी की जाती है। वहीं दूसरी तरफ पीएमआरडीए के कार्यक्रम में शिवसेना के पुरंदर के विधायक तथा जल संसाधन राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने मुख्यमंत्री के कई कार्यों की जमकर तारीफ की तो आश्‍चर्य का माहौल पैदा हो गया।
हिंजवड़ी पुणे का ग्रोथ इंजन 
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो से पुणे शहर का तेजी से विकास हो रहा है। कई उद्योग-व्यवसाय, आईटी कंपनियां आदि हिंजवड़ी में आने से परिसर विकसित हो रहा है। पुणे में देश की विभिन्न अलग-अलग शहरों के अलावा विदेशी कंपनियां व यूनिवर्सिटी आकर्षित हुई हैं। ऐसे में आने वाले समय में यहां पर हजारों करोड़ रुपए का निवेश बढ़ेगा। स्थानीय निकाय संस्था (लोकल बॉडीज) में पुणे जिला परिषद, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के अलावा पीएमआरडीए से समन्वय कर मूलभूत सुविधाएं बनानी चाहिए। तभी पुणे का तेजी से विकास होगा।

वेदन नहीं किया। लेकिन दो दिनों को मिलाकर 96 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।