जानें, दिसंबर में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में लोग सबसे ज्यादा छुट्टियों पर जाते हैं और इन छुट्टियों की प्लानिंग काफी पहले से हो जाती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस और फिर नए साल के स्वागत की तैयारियां महीने की शुरुआत से ही होने लगती हैं। ऐसे में कैलेंडर पर नज़र डालना भी ज़रूरी है, ताकि कोई बैंकों की छुट्टी की वजह से कोई आवश्यक काम न रह जाए। दिसंबर में वैसे तो बैंक ज्यादा दिन बंद नहीं रहते, लेकिन अलग-अलग राज्यों में छुट्टी का अलग प्रावधान हैं। आइये देखते हैं कि किस राज्य में बैंक, कब बंद रहने वाले हैं:

– 3 दिसंबर को गोवा में बैंक हॉलिडे है।

– 5 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर में शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

– 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में गुरू घासीदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।

– 19 दिसंबर को दमन दीव और गोवा में बैंक की छुट्टी रहेगी।

– 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

– 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती पर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

– 31 दिसंबर को मणिपुर में बैंक नहीं खुलेंगे।

इसके अलावा दिसंबर के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है 8 दिसंबर और 29 दिसंबर 2018 को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 2019 की छुट्टियों का एलान अभी तक किसी राज्य द्वारा नहीं किया गया है। इसकी घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी। वहीं केंद्र सरकार भी अगले साल की छुट्टियों के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगी।