LIC की खास स्कीम : हर दिन करे 200 रुपए जमा और 20 साल बाद पाए 28 लाख 

नई दिल्ली, 9 जनवरी –भारतीय जीवन बीमा निगम ने बुढ़ापे के लिए खास प्लान लाया है. यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है।  इस प्लान में कम समय के निवेश करने पर पॉलिसीधारको को फायदा मिलेगा। इसमें आप हर दिन 200 रुपए का निवेश 20 साल तक करना है.  20 साल बाद आपको 28 लाख रुपए मिलेगा। इसमें 15000 रुपए से ज्यादा की पेंशन भी मिलेगी।

एलआईसी जीवन प्रगति से मिलने वाले फायदे 
अगर पॉलिसीधारक पूरी अवधि तक जीवित रहते है तो उन्हें अंत में मूल राशि+जमा हुआ बोनसा+ फाइनल एडिशन बोनस मिलेगा।
मृत्यु लाभ 
अगर पॉलिसीधारक की मौत पहले हो जाती है तो आपके नॉमिनी को बीमा राशि+ जमा हुआ बोनस + फाइनल एडिशन बोनस का भुगतान किया जाएगा।
फाइनल एडिशन बोनस 
यह एक प्रकार का लॉयल्टी बोनस है. जो आपके लंबे समय तक योजना में बने रहने के लिए दिया जाता है. यह 15 वर्ष से अधिक अवधि की योजना पर मिलेगा।
इस योजना में शामिल  होने की शर्तें 
उम्र : 12 से 45 वर्ष
पॉलिसी अवधि : 12 से 20 वर्ष
मेच्योरिटी की अधिकतम उम्र : 65 वर्ष
कवर राशि न्यूनतम : 1,50,000 अधिकतम
इस योजना में सरेंडर वैल्यू 
अगर पॉलिसीधारक ने 3 साल तक प्रीमियम भरा है तो वह पॉलिसी को सरेंडर कर सकता है, इसके आधार पर आप वैल्यू को कैलकुलेट कर सकते है.