पुणे लोकसभा सीट से मैं ही लडूंगा चुनाव: सांसद काकड़े

पुणे : पुणे समाचार

लोकसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन अपनी उम्मीदवारी को लेकर भाजपा नेताओं में एक-दूसरे को छोटा साबित करने की होड़ शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि पुणे लोकसभा सीट से वो ही चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, “पुणे से मैं ही चुनाव लड़ने जा रहा हूं। इसे ध्यान में रखते हुए शहर में काम शुरू किये गए हैं। साथ ही इस पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा की गई है। भाजपा मेरा काम देखकर मुझे लोकसभा चुनाव में टिकट देगी।”

मैं शिरोले से बेहतर
काकड़े ने अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही पुणे के वर्तमान सांसद अनिल शिरोले को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “मैं अनिल शिरोले से ज्यादा सक्षम हूं”। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आठ में से चार विधायक डेंजर जोन में हैं, जो चुनाव हार सकते हैं। काकडे के इस बयान ने भाजपा में चल गुटबाजी को एक बार फिर सामने ला दिया है।

कौन-कौन दौड़ में
संजय काकड़े के साथ ही पुणे लोकसभा सीट से किस्मत आजमाने की इच्छा रखने वालों में कई नाम शामिल हैं। सबसे पहला नाम तो वर्तमान सांसद अनिल शिरोले का ही है। शिरोले किसी भी कीमत पर अपनी दावेदारी छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसके अलावा चर्चा है कि दवा और खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो काकड़े ने वक़्त से पहले उम्मीदवारी की बात छेड़कर भाजपा आलाकमान की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।