मैडम तुसाद : भारत का पहला सुगंधित पुतला  

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोनी ने मंगलवार को मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने पुतले को परदा हटाया। सनी का यह पुतला एक उत्तेजक और फन पोज़ में बनाया गया है। कहा जा रहा है कि, यह भारत का पहला सुगंधित पुतला है। इस पुतले से उनकी परफ्यूम ‘लस्ट बाय सनी’ की खुशबू आएगी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8c0c9e93-bbfc-11e8-b91d-81c0094c8eaf’]
इसके लिए मुंबई में अभिनेत्री के साथ पहले सीटिंग सेशन भी किया गया था। सनी का यह पुतला बनाने से पहले लंदन से विशेषज्ञ कलाकारों का एक दल सनी का नाप और तस्वीरें लेने आये थे । उन्होंने सनी की 200 से ज्यादा नाप और तस्वीरें ली । सनी का यह पुतला मैडम तुसाद में लगने के बाद सनी काफी ख़ुश दिख रही है। उन्होंने अपने बने मोम के पुतले के साथ बहुत सारी तस्वीरें खिचवाई है। इस कार्यक्रम के दौरान सनी और पुतले, दोनों ने काले रंग का ड्रेस पहने हुए थे।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97ac3ca2-bbfc-11e8-b8d7-b1e37c1c9773′]

सनी लियोनी ने कहा, ” यह मेरे लिए बेहद खास पल है। मैं मैडम तुसाद की आभारी हूं। सीटिंग सेशन से लेकर पुतले के पूरे होने तक काफी अद्भुत अनुभव मिला। मैं मैडम तुसाद की टीम को उनकी कड़ी मेहनत और शानदार हुनर के लिए धन्यवाद करती  हूं”।