महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : परली से 27 हजार वोटों से हारी पंकजा मुंडे, धनंजय मुंडे ने दर्ज की जीत

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कई ऐसी सीटें है जहां उलट फेर होते दिख रही है। परली से भारतीय जनता पार्टी के पंकजा गोपीनाथ मुंडे को झटका लगा है। इस सीट पर पंकजा गोपीनाथ मुंडे का मुकाबला कांग्रेस के धनंजय पंडितराव मुंडे से था। जिसमें पंकजा गोपीनाथ मुंडे हार गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी धनंजय पंडितराव मुंडे ने 83734 वोटों के साथ जीत हासिल की। जबकि दूसरी तरफ गोपीनाथ मुंडे को 56,610 वोट मिलें। इस तरह पंकजा लगभग 27 हजार वोटों से हारी। गौरतलब हो कि साल 2014  में पंकजा गोपीनाथ मुंडे को 96904 वोट मिले थे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी धनंजय पंडितराव मुंडे को 71009 वोट मिले थे।

बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 161, कांग्रेस-एनसीपी 98, अन्य 29 सीटों पर आगे चल रहे है। बीजेपी 101 सीटों पर, शिवसेना पर 60 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 39, एनसीपी 54 सीटों पर आगे चल रही है