महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान    

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर मिनट दर मिनट बदलती जा रही है। फडणवीस सरकार ने अजित पवार को अपने साथ लाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जबकि अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि अब अजित पवार ने डिप्‍टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित के बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

इस बीच फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जनता ने हमे समर्थन दिया लेकिन शिवसेना ने की वजह से हम सरकार नहीं बना सके। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई बार ये साफ़-साफ़ कहते रहे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना का नहीं होगा। वह हमारे साथ की पार्टी है मुख्यमंत्री फडणवीस ही होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था, अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। सीटें देख कर शिवसेना ने अपना रुख बदल लिया था, हमसे बात करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी से बात की। हमारे पास बहुमत नहीं है।  मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपूंगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। इधर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच संजय राउत ने ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएगा। पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं।

visit : punesamachar.com